नीचे दी गई पंक्तियों पर ध्यान दीजिए-

जरा-सी कठिनाई पड़ते


अनमना-सा हो जाता है।


सन-से सफ़ेद


समानता का बोध कराने के लिए सा, सी, से का प्रयोग किया जाता है। ऐसे पाँच और शब्द लिखिए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए।


1. रमन, नैना के प्रेम में मजनू सा हो रखा है।

2. यहां बहुत अजीब सी बदबू आ रही है।


3. लकड़ी को काटकर कलमनुमा बना दिया।


4. उसका मुख सूरजमुखी सा खूबसूरत है।


5. उसके कमरे में गुलाब के फूल सी खुशबू आ रही थी।


1